बादल, योद्धा, शिक्षक(badal,yodhdha, shiskyak)
संपूर्ण जगत में छा जाऊंगा ।
जल बनके सबकी प्यास बुझाऊंगा।
बागों को फूलों से सजाऊंगा ।
बहारें लाऊंगा ,खुशियां लाऊंगा ।
मैं बादल आसमान में जाऊंगा ।
छलियों के छक्के छुड़ाऊंगा।
मातृभूमि की लाज बचाऊंगा।
उनको निकासी द्वार दिखाऊंगा।
अमन लाऊंगा ,सुखचैन लाऊंगा ।
मैं योद्धा, रण में कूदूंगा।
बच्चों को पाठ पढ़ाऊंगा।
अच्छी शिक्षा से अनुभवी बनाऊंगा।
हर चेहरे पर नए सूरत झलकाऊंगा ।
सबके सपने मैं सजाऊंगा।
साक्षर देश बनाऊंगा ,विकसित देश बनाऊंगा।
मैं शिक्षक पाठशाला जाऊंगा।
मनीभाई ‘नवरत्न’,
छत्तीसगढ़,
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.