Send your poems to 9340373299

आओ विश्व एड्स दिवस मनाएँ

0 277

आओ विश्व एड्स दिवस मनाएँ

आओ विश्व एड्स दिवस मनाएँ
रचनाकार-महदीप जंघेल
विधा- कविता

CLICK & SUPPORT

आओ हम सब मिलकर ,
विश्व एड्स दिवस मनाएँ।
इस महामारी के नियंत्रण हेतू,
जन जागरूकता लाएँ।
चिरनिद्रा में लीन हुए रोग से,
उनका शोक मनाएँ।
आओ हम सब मिलकर ,
विश्व एड्स दिवस मनाएँ।
एच.आई.वी. संक्रमण की,
रोकथाम व नियंत्रण हेतू
कुछ ठोस कदम उठाएँ।
सूचना व शिक्षा के बल पर,
जन-जन को बतलाएँ।
मानवता व विश्व समुदाय को ,
इस प्राणघातक रोग से बचाएँ।
आओ हम सब मिलकर,
1 दिसम्बर को, विश्व एड्स दिवस मनाएँ।

संदेश-एड्स जैसे घातक बीमारी के प्रति लोगो में ,युवाओं में जनजागरूकता लाएँ।

✍️रचनाकार
महदीप जंघेल
खमतराई ,खैरागढ़
जिला-राजनांदगांव(छ.ग)

Leave A Reply

Your email address will not be published.