ऐसे में तू जरा हमसे नजर तो मिला
आसमां है खुला, समां भी है खिला।
चाहत से मेरे ये, शाम हुई है रंगीला।
ऐसे में तू जरा, हमसे नजर तो मिला ।।
मैं खो गया था, अब तुमने पाई है।
अब तुमसे है वास्ता, तू ही खुदाई है।
जिंदगी में आके मेरी किस्मत बनाई है।
लगता है चेहरा तेरा, बारिश से धुला ।।
ऐसे में तू जरा ,हमसे नजर तो मिला ।।
बन गई है तू सब ,ये प्यार तो अजीब है ।
अब तू ही सोच है, तू ही तरकीब है।
तुमसे है जीवन मेरा, तू मेरा हबीब है।
तेरे साये ही ठहरा, मेरा जीना बुलबुला।।
आसमां है खुला…..