ऐ मेरे दिल! आके मेरे बाहों में खिल
ऐ मेरे दिल! आके मेरे बाहों में खिल
ऐ मेरे दिल! आके मेरे बाहों में खिल ।
नहीं तो हो जाएगी बड़ी मुश्किल ।
प्यार करूं मैं तुझे, दिल देना तू मुझे ।
बिन तेरे जानेमन कुछ ना सूझे ।
प्यार में हम दोनों हो जाए हिलमिल ।। 1
तेरी मीठी मीठी बातें मुझ को भा गई।
तेरी गोरी गोरी बाहें मुझ पर छा गई ।।
ले चलूँ तुम्हें वहां, जहां हो सितारों की झिलमिल ।। 2
तेरे बिना, क्या मरना क्या जीना?
मेरे बाहें थामकर झूमले हसीना।
तेरी यह अदाएं लगे मुझे कातिल ।। 3
ऐ मेरे दिल …..
मनीभाई नवरत्न