Join Our Community

Send Your Poems

Whatsapp Business 9340373299

अयोध्या मंदिर निर्माण

0 812

अयोध्या मंदिर निर्माण


अवधपुरी भगवा हुई, भू-पूजन की धूम।

भारतवासी के हृदय, आज रहे हैं झूम।।


दिव्य अयोध्या में बने, मंदिर प्रभु का भव्य।

सकल देश का स्वप्न ये, सबका ही कर्तव्य।।


पाँच सदी से झेलते, आये प्रभु वनवास।

असमंजस के मेघ छंट, पूर्ण हुई अब आस।।

CLICK & SUPPORT

मन में दृढ संकल्प हो, कछु न असंभव काम।

करने की ठानी तभी, खिला हुआ प्रभु-धाम।।


डर बिन सठ सुधरैं नहीं, बड़ी सार की बात।

काज न हो यदि बात से, आवश्यक तब लात।।


रामलला के नाम से, कटते सारे पाप।

रघुपति का संसार में , ऐसा प्रखर प्रताप।।


बासुदेव अग्रवाल ‘नमन’तिनसुकिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.