बापू जी तुम्हें नही भूले
हम भूल गये रे हर बात,
बापू जी तुम्हें नही भूले।
सब कुछ किया देश के नाम
तुम्हारे सब काम नही भूले।।
हम भूल गये रे……………।
संघर्ष करके जीना सिखाया,
अपनें वतन को बचाया।
सब कुछ हमनें पाया मगर,
तेरे साथ ना झूला कभी झूले।।
हम भूल गये रे……………..।
CLICK & SUPPORT
उठाके अपनें गोद में हमको
सबको गले से लगाया।
खेलें हैं कितनें खेल मगर,
तेरे साथ ना खेल कभी खेले।।
हम भूल गये रे…………….।
तेरे सत्य-अहिंसा को लेकर
उस सीमा में ले जायेंगें।
हम सीनातान रहेंगें वहाँ,
जिस राह में दुश्मन हैं फैले।।
हम भूल गये रे……………।
उमेश श्रीवास”सरल”
मु.पो.+थाना-अमलीपदर
जिला-गरियाबंद (छत्तीसगढ़)
पिन-493891
मोबाईल-9302927785
9406317782