Send your poems to 9340373299

बदरी – कविता – मौलिक रचना – अनिल कुमार गुप्ता “अंजुम”

इस रचना में बादलों की महिमा का वर्णन मिलता है |
बदरी – कविता – मौलिक रचना – अनिल कुमार गुप्ता “अंजुम”

0 166

CLICK & SUPPORT

बदरी – कविता – मौलिक रचना – अनिल कुमार गुप्ता “अंजुम”

प्रकृति ने ली अंगडाई है
चहुँ ओर बदरी छाई है
ग्रीष्म को बिदाई मिल रही
चहुँ और बूँदें पड़ रही

करो वर्षा का आगमन
करो बूंदों से आचमन
प्रकृति की छटा निराली हो रही
चहुँ और बूँदें पड़ रही

CLICK & SUPPORT

हम बादलों को चूम लें
पंछी ये गीत गा रहे
इस अवसर को हम न गवाएं
बादलों का साथ निभाएं

चहुँ और हरियाली खिलाएं
आओ हम मिल पेड़ लगाएं
कितना सुन्दर है ये आलम
हो रही चहुँ और रिमझिम

कोयल की कुक प्यारी
खिल रही है क्यारी-क्यारी
प्रकृति के हम ऋणी हैं
जिसने चहुँ और शांति दी है

बच्चों के भीगे तन-मन
झूमें सबके तन-मन
ये वर्षा का आगमन
प्रक्रति को करो नमन

Leave A Reply

Your email address will not be published.