bharatmata
भारत माता

भारत माँ का सपूत

भारत माँ का मैं वीर सपूत सीमा पर जाऊँगा।
वीर भूमि की माटी का मैं भी कर्ज चुकाऊँगा ।

हमें हमारी मातृभूमि से इतना प्यार मिला ।
माँ की आँचल छैंया सा सा दुलार मिला ।
मातृभूमि के रक्षा हित निज प्राण गवाऊँगा ।
वीर भूमि की माटी का मैं भी कर्ज चुकाऊँगा ।।

लेकर जान हथेली पर चलते भारत के वीर ।
दुश्मन गर आ जाये सामने देते उनको चीर ।
अमन चैन  और शाँति का संदेशा लाऊँगा ।
वीर भूमि की माटी का मैं भी कर्ज चुकाऊँगा ।

देश  वासियों के चेहरे पे मुस्कान रहे ।
फहरता  तिरंगा  छूकर  आसमान  रहे ।
पूरा भारत परिवार मेरा मुस्कान दे जाऊँगा ।
वीर भूमि की माटी का मैं भी कर्ज चुकाऊँगा ।।

लहू से सींचा धरती को उन वीरों याद करें ।
तड़प रही माँ  भारती उनको हम आजाद करें ।
काश्मीर  हमारा  है रहेगा लेकर आऊँगा ।
वीर भूमि की माटी का मैं भी कर्ज चुकाऊँगा ।।

केवरा यदु”मीरा “
राजिम

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *