चाचा फिर तुम आओ ना
चाचा फिर तुम आओ ना
चाचा नेहरु न्यारे थे
हम बच्चों के प्यारे थे
चाचा फिर तुम आओ ना
हमको गले लगाओ ना
दूर जहां तुम जाओगे
बच्चों से मिल आओगे
हमको साथ धुमाओ ना
बच्चों से मिलवाओ ना,
गुब्बारे हम टांगेंगे
केक सभी हम काटेंगे
नवम्बर चौदह आओ ना
बाल दिवस मनवाओ ना,
इन्हें भी पढ़ें
CLICK & SUPPORT
चाचा नेहरु सबके हो
प्यार दुलार के पक्के हो
स्वर्ग हमें दे जाओ ना
प्यार हमें कर जाओ ना,
तुम बच्चों में बच्चे हो
अपने मन के सच्चे हो
आशीषित कर जाओ ना
हम पर प्यार लुटाओ ना,
जन्म मुबारक तुमको हो
हैप्पी हैप्पी बड्डे हो
बांट मिठाई खाओ ना
खुशियां मिल मनाओ ना।
रचनाकार –रामबृक्ष बहादुरपुरी अम्बेडकरनगर यू पी