चंदा मामा पर कविता
चंदा मामा पर कविता
इन्हें भी पढ़ें
CLICK & SUPPORT

चंदा मामा दूर के
चंदा मामा दूर के
पुए पकाये बूर के |
आप खाएँ थाली में।
मुन्नी को दें प्याली में ॥
प्याली गयी टूट
मुन्नी गयी रूठ॥
चंदा के घर जाएँगे।
लाएँगे नई प्यालियाँ ॥
मुन्नी को मनाएँगे।
बजा बजा कर तालियाँ ॥