धीरे धीरे पर कविता-मनोज बाथरे
धीरे धीरे पर कविता
इन्हें भी पढ़ें
CLICK & SUPPORT
बिखरती हुई जिंदगी
वीरान सी राहें
समय गुजर रहा है
धीरे धीरे
हम अपने अस्तित्व की
तलाश में
निकल पड़े उन
राहों पर
मन विचलित है
उदास है
फिर भी कर रहे हैं
मंजिलें तलाश हम
धीरे धीरे