दर्द के जज़्बात
CLICK & SUPPORT
अवाम दिखाती दर्द के जज़्बात,
पर हुकूमत क्या समझे ?
कही अनकही बात,
लोगों का पैसा तो नहीं खैरात!
आखिर इन गै़रकानूनी से
कब मिलेगी निजात?
ग़ुरूर करवा देगी
एक दिन
इंकलाब से मुलाक़ात,
जब करे हुकूमत ही जारी करेगी
मनचाहे मनचले फरमान।
आम आदमी का
ना हो नुकसान।
ग़लत फैसलों से ना करे परेशान,
हुक्मरान न लें सब्र का इम्तिहान ।।
-राजशेखर
कविता बहार से जुड़ने के लिये धन्यवाद