गुरु बिन जीवन व्यर्थ है- मदन सिंह शेखावत ढोढसर
गुरु बिन जीवन व्यर्थ
इन्हें भी पढ़ें
CLICK & SUPPORT
गुरु बिन जीवन व्यर्थ है ,गुरु है देव समान।
नित्य करे गुरु वन्दना,गुरु का कर नित मान।
गुरु का कर नित मान,ज्ञान की राह दिखाये।
देकर मंत्र कमाल , जगत से पार लगाये।
कहै मदन कर जोर,कर ले ढूंढना अब शुरु।
सच्चा गुरु पहचान,व्यर्थ है जीवन बिन गुरु।।