गुरु ईश्वर समतुल्य हैं
CLICK & SUPPORT
गुरु ईश्वर समतुल्य हैं
गुरु बिन ज्ञान मिले नहीं ,
रखना गुरुवर मान ।
गुरु की कृपा अनंत है ,
होता ऐसा भान ।।
गुरु ईश्वर समतुल्य हैं ,
सदा करें सत्कार ।
दिव्य ज्ञान भंडार दे ,
करते गुरु उपकार ।।
CLICK & SUPPORT
हिय से नित ही तम मिटे ,
करलें अथक प्रयास ।
सदा स्नेह गुरुवर मिले ,
बने रहें हम दास ।।
गुरु का सुमिरन चल करें ,
दिव्य दिवस शुभ आज ।
बिगड़े काम सदा बने ,
शिष्य भाव तन साज ।।
ध्येय मिले सतज्ञान से ,
गुरु महिमा जग सार ।
कहे रमा ये सर्वदा ,
गुरु का कर आभार ।।
~ मनोरमा चन्द्रा “रमा”
रायपुर छ.ग.