हे गणपति सुनले विनती -गणेश वंदना गीत
हे गणपति सुनले विनती
हे गणपति, सुनले विनती ।
यह पुकार है मेरे दिल की ।।
मांगे जो भी ,वो मिल जाती ।
महिमा तेरी, यह जहां गाती।
आप हो प्रथम पूज्य देव।
उमा माता ,पिता महादेव ।
मूषक तेरी वाहन है ।
लीला तेरी मनभावन है।
हे गजानन ,भक्ति तेरी जिंदगी संवारती।हे गणपति, सुनले विनती…
मोदक आपको खूब भाये।
तेरी आरती संग हैं लाए ।
सुनले मेरी प्रार्थना
वंदना तेरी दिल से गाये।
तेरे नाम की दीया रगों में हरपल सुलगती ।
हे गणपति, सुनले विनती…..