हिंदी गीत (तेरा प्यार पाके )
तेरा प्यार पाके मैंने इस जहां को पा लिया।
अब तो कोई चाह नहीं दिल को सुकून मिल गया।
अब तो कोई चाह नहीं दिल को सुकून मिल गया।
हां अब कुछ गम नहीं
कोई भी डर नहीं
जब से मिला तेरा आसरा
तब से मैं बेघर नहीं।
यह क्या कम है जो तूने मुझे दे दिया ।
तेरा प्यार पाके ….
कोई भी डर नहीं
जब से मिला तेरा आसरा
तब से मैं बेघर नहीं।
यह क्या कम है जो तूने मुझे दे दिया ।
तेरा प्यार पाके ….
आज भी मुझे याद है जब तुम मुझे मिली थी।
जीने की चाह न थी उस दिन ऐसी आग लगी थी।
धीरे-धीरे तूने ही वह आग बुझा दिया ।
तेरा प्यार पाके ….
जीने की चाह न थी उस दिन ऐसी आग लगी थी।
धीरे-धीरे तूने ही वह आग बुझा दिया ।
तेरा प्यार पाके ….
आप तो जो कहे वही तो करना है ।
कर लो जितना सितम आपके दिल में रहना है ।
तेरे खातिर हर ग़म हंसकर सह लिया।
तेरा प्यार पाके …..
कर लो जितना सितम आपके दिल में रहना है ।
तेरे खातिर हर ग़म हंसकर सह लिया।
तेरा प्यार पाके …..