कलम की ताकत -महेंद्र देवांगन माटी
कलम की ताकत

समझ कलम की ताकत को अब ,
क्या से क्या कर देती है ।
कभी शांति की वार्ता लिखती ,
कभी युद्ध कर देती है ।।
कभी किसी की प्राण बचाती ,
CLICK & SUPPORT
कभी प्राण ले लेती है ।
अपराधी को सीधा करती ,
फाँसी भी दे देती है ।।
घाव बने जो तलवारों से ,
जल्दी ही भर जाता है ।
अगर कलम से लिखा गया तो ,
कभी नहीं मिट पाता है ।।
- महेंद्र देवांगन माटी