हिंदी संग्रह कविता-हम करें राष्ट्र-आराधन

हम करें राष्ट्र-आराधन


हम करें राष्ट्र-आराधन, तन से, मन से, धन से।
तन, मन, धन, जीवन से, हम करें राष्ट्र-आराधन॥


अंतर से, मुख से, कृति से, निश्चल हो निर्मल मति से।
श्रद्धा से, मस्तक -नत से, हम करें राष्ट्र-अभिवादन ।।


अपने हँसते शैशव से, अपने खिलते यौवन से।
प्रौढ़तापूर्ण जीवन से, हम करें राष्ट्र का अर्चन ।।


अपने अतीत को पढ़कर, अपना इतिहास उलटकर।
अपना भवितव्य समझकर, हम करें राष्ट्र का चिंतन ॥


हैं याद हमें युग-युग की, जलती अनेक घटनाएँ।
जो माँ के सेवा-पथ पर, आईं बनकर विपदाएँ।


हमने अभिषेक किया था, जननी का अरि-शोणित से।
हमने शृंगार किया था, माता का अरि-मुण्डों से॥


हमने ही उसे दिया था, सांस्कृतिक उच्च सिंहासन ॥
माँ जिस पर बैठी सुख से, करती थी जग का शासन ॥


जब काल – चक्र की गति से, वह टूट गया सिंहासन ।
अपना तन-मन-धन देकर, हम करें पुन: संस्थापन॥


हम करें राष्ट्र-आराधन, तन से, मन से, धन से

Leave A Reply

Your email address will not be published.