हिंदी काव्य लेखन आमंत्रण (Hindi Poetry Writing invitation)

काव्य लेखन हेतु हिंदी के सभी साहित्यकार के लिए खुशखबरी ! कविता बहार आपको काव्य लेखन हेतु आमंत्रित कर रही है जो कि निम्न चरणबद्ध तरीके कार्य करेगी :-

  • विषय निर्धारण
  • रचना संकलन
  • रचना चयन
  • रचना प्रकाशन

हिंदी काव्य लेखन आमंत्रण (Hindi Poetry Writing invitation)

इस बार का विषय

“दुर्गा माँ की महिमा”

अन्य विषय पर काव्य लेखन आमंत्रण की सूचना आपको इसी page के माध्यम से मिल जाएगी . इस हेतु आप कविता बहार को विजिट करते रहें ताकि आपको सही समय सूचना मिल जाएगी.

कविता बहार के सोशल मीडिया को फॉलो कर लीजिये जिसके माध्यम से भी आपको सूचना दी जाएगी .

रचना संकलन

नीचे लिंक से हमें कविता भेंजे

रचना चयन

  • आपको इस वेबसाइट में संकलन करने के बाद चयनित रचना की जानकारी हो जाएगी (https://kavitabahar.com/tag/durga-ma/) इस लिंक पर अपडेट कर दिया जायेगा .
  • रचना चयन कविता बहार के सम्पादकीय टीम के अधिकार क्षेत्र में होगा जिस हेतु रचना चयन को लेकर कोई बाध्य नहीं कर सकता है .

रचना प्रकाशन

  • चयनित रचना की pdf books लिंक आपको kindle प्रकाशन के बाद दे दी जाएगी जिसे (https://kavitabahar.com/publish-your-books/) पर अपडेट कर दिया जायेगा .
  • बुक की हार्ड कॉपी प्राप्त करने के लिए आप हमसे ईमेल से संपर्क कर सकते हैं या सम्पादकीय मंडल को सूचना दे सकते हैं

हिंदी काव्य लेखन से जुड़ी खास बातें

  • बुक प्रकाशन के पश्चात् कविता के रचनाकारों को डिजिटल प्रशंसा पत्र दिया जायेगा .
  • कविता का बुक प्रकाशन पर्याप्त रचनाओं के अभाव में ( न्यूनतम 72 पृष्ठ ) विलम्ब या स्थगित किया जा सकता है. अतः इसकी सूचना वेबसाइट के सम्बंधित पेज (https://kavitabahar.com/publish-your-books/) पर अपडेट कर जानकारी दी जाएगी .
  • जब भी बुक की सीमा न्यूनतम 72 पृष्ठ को पूरी कर लें तब प्रकाशन कर दिया जायेगा . इस हेतु रचनाकार को रचना भेजने का अंतिम तिथि की बाध्यता नहीं होगी .
दिवस आधारित कविता