Send your poems to 9340373299

हम सब भारतीय हैं NCC Song

0 3,883

हम सब भारतीय हैं NCC Song हमारी राष्ट्रीय एकता का परिचायक है. NCC में छात्रों को मिलिट्री से सम्बंधित सभी तरह की ट्रेनिंग दी जाती हैंNCC ट्रेनिंग में ये बताया जाता है अगर आप सेना में भर्ती होना चाहते है, तो वहां पर आपको कैसे रहना है और दुश्मन का सामना कैसे करना है। NCC में छात्रों को बुनियादी स्तर की ट्रेनिंग दी जाती है।

हम सब भारतीय हैं (NCC Song )

sarv-dharm-prarthna

CLICK & SUPPORT

हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं.
अपनी मंज़िल एक है, हा हा हा एक है,
हो हो हो एक है.
हम सब भारतीय हैं.

कश्मीर की धरती रानी है, सरताज हिमालय है, 
सदियों से हमने इस को अपने खून से पाला है.
 देश की रक्षा की खातिर हम शमशीर उठा लेंगे, 
हम शमशीर उठा लेंगे.
बिखरे-बिखरे तारे हैं हम,
लेकिन झिलमिल एक है, 
हा हा हा एक है,
हो हो हो एक है, 
हम सब भारतीय है. 

मंदिर, गुरूद्वारे भी हैं यहाँ, और मस्जिद भी है यहाँ, 
गिरिजा का है घड़ियाल कहीं मुल्ला की कहीं है अजां 
एक ही अपना राम हैं, एक ही अल्लाह ताला है, 
एक ही अल्लाह ताला हैं. 
रंग बिरंगे दीपक हैं हम,
लेकिन जगमग एक है, 
हा हा हा एक है,
हो हो हो एक है. 
हम सब भारतीय हैं,
हम सब भारतीय हैं

कविता बहार द्वारा संग्रहित

Leave A Reply

Your email address will not be published.