हम सब भारतीय हैं (Hum Sab Bhartiy Hai – NCC Song )
हम सब भारतीय हैं (Hum Sab Bhartiy Hai – NCC Song )

हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं.
अपनी मंज़िल एक है, हा हा हा एक है, हो हो हो एक है.
हम सब भारतीय हैं.
कश्मीर की धरती रानी है, सरताज हिमालय है,
सदियों से हमने इस को अपने खून से पाला है.
देश की रक्षा की खातिर हम शमशीर उठा लेंगे,
हम शमशीर उठा लेंगे.
बिखरे-बिखरे तारे हैं हम, लेकिन झिलमिल एक है,
CLICK & SUPPORT
हा हा हा एक है, हो हो हो एक है,
हम सब भारतीय है.
मंदिर, गुरूद्वारे भी हैं यहाँ, और मस्जिद भी है यहाँ,
गिरिजा का है घड़ियाल कहीं मुल्ला की कहीं है अजां
एक ही अपना राम हैं, एक ही अल्लाह ताला है,
एक ही अल्लाह ताला हैं.
रंग बिरंगे दीपक हैं हम, लेकिन जगमग एक है,
हा हा हा एक है, हो हो हो एक है.
हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं
