Send your poems to 9340373299

हमसफ़र पर कविता

0 234

हमसफ़र पर कविता

प्यार का ओ एहसास हो,
हमसफ़र मेरा साथ हो।
कठिन रास्ते में निकला हूँ,
इस सफर में तू मेरा साथ हो।

CLICK & SUPPORT

ओ महफ़िल की रागिनी हो,
ओ संगीत की तू वादिनी हो।
दिल में बसे हो हमसफ़र,
अँधेरे में तू मेरी चाँदनी हो।

मेरी हर खुशी में तू साथ हो,
दिल से जुड़ी तू खास हो।
मेरे हमराही मेरे हमसफ़र,
सदा मेरे अंतस में वास हो।

सुख दुःख की साथी हो,
प्रेम की लंबी कहानी हो।
जीवन की इस डगर पर,
हमसफ़र मेरी रानी हो।
~~~~~~~~~~~~~
रचनाकार-डिजेंद्र कुर्रे “कोहिनूर”
पीपरभावना,बलौदाबाजार (छ.ग.)
मो. 8120587822

Leave A Reply

Your email address will not be published.