हरिहरण घनाक्षरी -बाबूलालशर्मा ‘विज्ञ’
घनाक्षरी छंद विधान: हरिहरण घनाक्षरी -बाबूलालशर्मा ‘विज्ञ’
हरिहरण घनाक्षरी विधान
- ३२ वर्ण( ८८८८) प्रतिचरण
- चार चरण समतुकांत
- आंतरिक समान्तता अपेक्षित
- चरणांत लघु लघु ११
हरिहरण घनाक्षरी का उदाहरण
इन्हें भी पढ़ें
CLICK & SUPPORT
. __परिवर्तन__
हे श्याम वर्ण के घन
नर्मद सा हो ये मन,
पत्थर शिव जीवन
वसुधा पर सावन।
सागर जैसा हो धन
विहगों जैसा जीवन,
यमुना सी बंशी धुन
गंगा सा जल पावन।
हे राधा तेरा नर्तन,
मेघों के जैसा गर्जन,
हो युग परिवर्तन
माधव मन भावन।
मीरा के पद गायन,
भारत माता के जन,
पायलियों का वादन,
छंद विज्ञ के गावन,
. —–+—–
©~~~~~~~~बाबूलालशर्मा *विज्ञ*