Send your poems to 9340373299

भूख पर कविता

0 175

भूख पर कविता

CLICK & SUPPORT

भीख माँगने में मुझे लाज तो आती है
पर ये जालिम भूख बड़ी सताती है।
सुबह से शाम दर दर खाती हूँ ठोकर
दो वक्त की रोटी मुश्किल से मिलती है।
मैलै कुचैले वसन में बीतता है बचपन
दिल की ख्वाहिश अधूरी ही रहती है।
ताकि भाई खा सके पेट भर खाना
बहाना बना पानी पी भूख सहती है।
कहाँ आती है भूख पेट नींद भी ‘रुचि’
आँखों से आँसू बरबस ही बहती है।
✍ सुकमोती चौहान रुचि
      बिछियां, महासमुन्द, छ.ग.
कविता बहार से जुड़ने के लिये धन्यवाद

Leave A Reply

Your email address will not be published.