कभी सोचा न था- कविता – महदीप जंघेल

राज्य और देश में अभी कोरोना महामारी फैला हुआ है।
सब लोग परेशान है। कई लोगो की दुनिया उजड़ चुकी है।लोग अपनो को खो चुके है। अतः घर में रहे सुरक्षित रहे।
अपने आत्मविश्वास को मजबूत रखे। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे। हम सभी मिलकर कोरोना को जरूर हराएंगे।
जरूर हारेगा कोरोना।

कभी सोचा न था (कविता)

जिंदगी कभी ऐसी होगी,
कभी सोचा न था।
ऐसी वीरान,उदासी और
जद्दोजहत होगी जिंदगी,
कभी सोचा न था।

अपनो को अपने आंखों
के समक्ष खोते देखा,
और कुछ कर भी न पाया,
ऐसी लानत भरी होगी जिंदगी,
कभी सोचा न था।

दोस्त, पड़ोसी,रिश्तेदार,
परिवार को तड़पते देखा,
यूं ही बिस्तर पर मरते देखा,
कितनो के सांस उखड़ते देखा,
कभी पड़ोसी की एक छींक से ,
कभी चैन से सोता न था,
ऐसी भयानक होगी जिंदगी,
कभी सोचा न था।

घुटन भरी हो गई है ये जिंदगी,
तपन भरी हो गई है ये जिंदगी।
कभी हंसते मुस्कुराते,
अपनो से मिला करते थे,
सुख-दुःख की मीठी बातें
मजे से किया करते थे।
जिंदगी में मोड़ भी कभी ऐसे आयेंगे,
अपने , अपनो से दूर हो जाएंगे।
कभी सोचा न था।
बड़ी से बड़ी मुसीबत में भी,
कभी रोता न था।
जिंदगी ऐसी वीरान और
जद्दोजहत भरी होगी,
कभी सोचा न था।

कैद सा होगा जीवन
कभी सोचा न था।
किसी की तबाह होगी जिंदगी ,
कभी सोचा न था।
अपनो को अभी खोना पड़ेगा,
कभी सोचा न था।
हंसी खुशी जिंदगी में,
अभी रोना पड़ेगा ,
कभी सोचा न था।

📝महदीप जंघेल,
खमतराई, खैरागढ़

Leave A Reply

Your email address will not be published.