भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को मनाया जाता है। 29 अगस्त को मनाने का कारण यह है कि इस दिन भारत के दिग्गज हॉकी प्लेयर मेजर ध्यान चन्द कुशवाहा का जन्म हुआ था। मेजर ध्यान चन्द को हॉकी का जादूगर कहा जाता है।

खेल कराते मेल – खेल दिवस पर कविता

kavitabahar logo
kavitabahar logo

व्यस्तता की गहरी खाई में,
भौतिकता की अंगड़ाई में,
जहाँ अपना कोई न समझे,
हो रहा जहाँ पर ठेलमठेल,
देखो तब खेल कराते मेल।

मानव को मानव से जोड़े,
हाथ मिला विष नाता तोड़े,
दूरी दिल की या हो मीटर,
राह के रोड़े देते हैं ठेल,
देखो हैं खेल कराते मेल।

भावना भरी है भाईचारे की,
जय हो ऐसे खेल प्यारे की,
कटुता द्वेष सब भूल जाते,
जब हो मैदां में रेलमरेम,
देखो ना खेल कराते मेल।

जीवन की इस लघुता में,
भौतिकता की पंगुता में,
प्यार से सबको गले लगाएं
आओ मिलकर खेले खेल,
देखो हैं खेल कराते मेल।

★★☆★★★☆★★★★
अशोक शर्मा,कुशीनगर,उ.प्र.
★★★★★★★★★★★

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *