खुशबु-विनोद सिल्ला
खुशबु
इन्हें भी पढ़ें
CLICK & SUPPORT
फूलों में
होती है खुशबु
नहीं होती फूलों में ही
होती है
कुछ व्यक्तियों के
व्यवहार में भी
होती है
कुछ व्यक्तियों के
किरदार में भी
होती है
कुछ व्यक्तियों के
स्वभाव में भी
होती है
कुछ व्यक्तियों की
प्रवृत्ति में भी
होती है
कुछ व्यक्तियों की
वाणी में भी
लेकिन
उपरोक्त खुशबु के स्वामी
सभी नहीं होते
-विनोद सिल्ला©
रचना में विराम चिन्हों का भी प्रयोग करेंगे.