दीपावली में एकता का सन्देश

शुभ दिन आज दीपोत्सव आया
अपने संग खुशी उमंग को लाया।
सजा-धजा हर घर का कोना
रंग-बिरंगी खुशियाँ है लाया।
आपसी बैर कटुता को मिटाकर
मिलजुल कर रहने को सिखाया।
सत्य,धर्म,तप,त्याग के बल पर
प्रभु का पर्व विजयोत्सव आया।
हँसी,खुशी सौहार्द को लेकर
पावन पर्व दीपोत्सव आया ।
CLICK & SUPPORT
रंगकर प्रेम के रंग मे मानव
एक दूजे को गले लगाया ।
भाव में भरकर हर कोई साथी
प्रेम भरा एक दीप जलाया।
बच्चे भी आनंद में डूबकर
स्नेह सागर में हमें डूबाया।
प्रभु ने भी खुशियों में रमकर
प्रेम सुधा रस खूब बरसाया ।
हँसी खुशी सौहार्द को लेकर
पावन पर्व दीपोत्सव आया।
रावन संहार प्रभु आये अयोध्या
बाजी बधाई मन हरसाया।
नाचो गाओ सब खुशी मनाओ
बरसों बाद ये शुभ दिन आया।
घी के दीपक घर-घर जलते
अंधकार भागा उजियारा छाया।
महालक्ष्मी के शुभ आगमन से
लोग आपसी द्वेष भूलाया ।
हँसी खुशी सौहार्द को लेकर
पावन पर्व दीपोत्सव आया ।।
बाँके बिहारी बरबीगहीया
कविता बहार से जुड़ने के लिये धन्यवाद