लोग क्या कहेंगे पर कविता

लोग क्या कहेंगे पर कविता

वो नहीं समझ सकते
आजादी का महत्व
जो आजाद हैं

आजादी का महत्व
जानता है बंधुआ मजदूर
जिसे जबरन
रखा जाता है काम पर

या पूछिए अछूतों से
जिन्हें नहीं मिली
आज तलक आजादी
जिन्हें धर्मग्रंथ
आज भी करते हैं प्रताड़ित

या फिर
बता सकती हैं महिलाएं
लगाए गये हैं जिन पर
कितने अंकुश
कहा जाता है बात-बात पर
लोग क्या कहेंगे?

-विनोद सिल्ला©

Loading

Leave a Comment