Join Our Community

Send Your Poems

Whatsapp Business 9340373299

डिजेन्द्र कुर्रे के सर्वश्रेष्ठ 5 माहिया छंद

0 312

यहाँ पर डिजेन्द्र कुर्रे के सर्वश्रेष्ठ 5 माहिया छंद प्रस्तुत हैं

hindi vividh chhand || हिन्दी विविध छंद
hindi vividh chhand || हिन्दी विविध छंद

माहिया छंद -भारत की माटी

पूजा की आरत हैं,
समता है जिसमें….
यह मेरा भारत है

हो स्वर्ग हिमालय सा,
हृदय रहे अपना…
कैलाश शिवालय सा

पावन परिपाटी हैं
चंदन के जैसा
भारत की माटी है

प्यासे समशिरो को
चाह चलाने की
भारत के वीरों को

रक्षक जो सीमा के
वह भी बेटे है
अपनी भारत माँ के

वह कर्म महान किया
भारत के पग में
अपना बलिदान किया

मैं शीश झुकाता हूँ
गाथा वीरों की
श्रद्धा से गाता हूँ
★★★★★★★★
डिजेन्द्र कुर्रे”कोहिनूर”

माहिया छंद – राम

महलों के वासी थे
वचन निभाने को
वरसो वनवासी थे

इस जग को तारे है
प्रेम के वश में जो
भक्तों से हारे है

जग में कल्याणी है
बेड़ापार करे
तुलसी की वाणी है

अपना उद्धार किया
केवट ने प्रभु को
गंगा से पार किया

जिसको नित त्राण दिया
रघुवर के कारण दशरथ ने प्राण दिया

डिजेन्द्र कुर्रे”कोहिनूर”

CLICK & SUPPORT

राम सीता पर माहिया

जिस धर्म परायण में
राम बसे घट घट
पावन रामायण में

जो परम पुनिता है
मिथिला की बेटी
जननी माँ सीता है

प्रभु पर दिल हारी थी
लाड सुनयना की
मिथलेश कुमारी थी

कंगन की छाया में
सीता राम मिले
मिथिला की माया में

जयकारा अम्बर में
राम धनुष तोड़े
मिथलेश स्वम्बर में

=============
डिजेन्द्र कुर्रे”कोहिनूर”

माहिया छंद-राधा कृष्ण

जीवन से तृष्णा की
हल मिल जाता है
बंशी में कृष्णा की

राधा के जीवन में
श्याम बसे हर पल
मीरा के तन मन में

राधा तो घायल थी
हरि की चाहत में
मीरा भी पागल थी

खुद से अनजानी थी
राधा कान्हा के
इक प्रेम दिवानी थी

हर रोज सताती थी
राधा कान्हा पर
अधिकार जताती थी
★★★★★★★★
डिजेन्द्र कुर्रे”कोहिनूर”

माहिया छंद – बेटी

( 1)
गोदी में लेटी हैं,
मैं खुश किस्मत हूँ
मेरी भी बेटी हैं।

(2)
प्राणों से प्यारी हैं,
मेरे भी घर में
इक राज दुलारी हैं।

(3)

बागों की क्यारी हैं,
महके फूल चमन
बेटी जो प्यारी हैं।

(4)
बेटी जो रानी हैं,
जिज्ञासा घर की
बड़ी ये सयानी हैं।


डिजेन्द्र कुर्रे”कोहिनूर”
छत्तीसगढ़(भारत)

No Comments
  1. डीजेंद्र कुर्रे कोहिनूर says

    आप सभी का स्नेह जरूर मिले मित्रों

Leave A Reply

Your email address will not be published.