मैं आया खेलन फाग तिहार
मैं आया खेलन फाग तिहार

मेरे दिलबरजानी मेरे यार
सांवरिया ….
मैं आया खेलन फाग तिहार ।
सांवरिया ….
आज रंग लगा ले ….ना कर इनकार।
आज रंगों से करले …तू श्रृंगार।
अपनाले…. मेरा प्यार…..सांवरिया।।
चम चम चमके रे ..तेरी लाली बिन्दिया।
मेरा चैन लेके रे …लुटे निन्दिया।
तुम्हीं मेरे …सरकार ।
सांवरिया ….
मैं आया खेलन फाग तिहार ।
सांवरिया….
आज रंग लगा ले ….ना कर इनकार।
आज रंगों से करले …तू श्रृंगार।
अपनाले…. मेरा प्यार…..सांवरिया।।
धक धक धड़के रे… दिल मेरा आज।
नैनन फड़के रे…. ना छुपे कोई राज़।
तू बन गई ….प्राणाधार।
सांवरिया …
मैं आया खेलन फाग तिहार ।
सांवरिया ….
आज रंग लगा ले ….ना कर इनकार।
आज रंगों से करले …तू श्रृंगार।
अपनाले…. मेरा प्यार…..सांवरिया।।
तन मन अंग में….बस गई रे तेरी सूरत।
तू ही जिन्दगी है और जरूरत।
चल निकल पड़े ….चांद पार।।
सांवरिया …।
मैं आया खेलन फाग तिहार ।
सांवरिया ….
आज रंग लगा ले ….ना कर इनकार।
आज रंगों से करले …तू श्रृंगार।
अपनाले…. मेरा प्यार…..सांवरिया।।
मनीभाई नवरत्न