Join Our Community

Send Your Poems

Whatsapp Business 9340373299

मैं हूं धरती

0 125

तुम हो आकाश,
मैं हूं धरती

नज़र उठा कर सभी ने देखा तुम्हे
और हमेशा से
सभी ने रौंदा मुझे

मिलना चाहा जब-जब तुमने
मिले तुम तब-तब मुझसे

कभी बारिश बन कर
कभी आंधी बन कर
कभी चांदनी
तो कभी धूप बन कर
मगर मैं रही वहीँ हमेशा ही

इन्हें भी पढ़ें

CLICK & SUPPORT

जब हुए तुम खफा
तो वो भी दिखला दिया
कभी बिजली बन कर गरजे
कभी ढा दिया कहर बादल बन कर
और कभी बिल्कुल सुखा दिया

पर मैं न कह सकी व्यथा कभी
जब भर आया दिल
तो आ गया भूचाल
कभी फट गया ज्वालामुखी

पर उससे भी मेरा ही नाश हुआ
क्या इसलिए कि मैं धरती हूं
सहन कर सकती हूं
आदत पड़ चुकी है सहने की मुझे
भूल गई हूं
अपनी शक्ति
अपना विशाल अस्तित्व
नष्ट हो जाना चाहती हूं
पर पूरी तरह से
ताकि न फिर ये रूप पाऊं
नीचे रह कर भी
खुद को तुम सम पाऊं.

मंजु ‘मन’

Leave A Reply

Your email address will not be published.