मैंने माँ से पूछा? वंशिका यादव

माँ जो पहली बार आपके जन्म पर हँसी थी।
मैंने माँ से पूछा?,गद्य,वंशिका यादव

आज मैने माँ से पूछा कि क्या आप बिस्तर लगाते वक्त अब भी याद करती हैं?तो माँ ने कहा मेरे बच्चे जल्दी घर आजा मुझे तेरी याद आती है।

आज मेरी आँखे नम थी, और गला कुछ रुंधा सा था,क्योंकि मैं आज रोयी थी।तब शाम को मैने मम्मी को फोन किया और पूछा कि आप कैसे हो?माँ का अगला सवाल मुझसे था, चल तु बता तु रोयी क्यों है?
मैंने माँ से पूछा? गद्य,वंशिका यादव

No Comments
  1. वंशिका यादव अनुष्का (अनू) says

    Vo comment kare jo apni maa se pyaar karte hai

  2. Sy says

    Mast hai beta

Leave A Reply

Your email address will not be published.