Send your poems to 9340373299

मातृभूमि को नमन- कविता – मौलिक रचना – अनिल कुमार गुप्ता “अंजुम”

इस कविता में मैंने मातृभूमि की वंदना करने की कोशिश की है साथ ही महान व्यक्तित्व जिन्होंने देश की कीर्ति पताका फह्रराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उन्हें भी इस कविता में स्थान दिया है |
मातृभूमि को नमन- कविता – मौलिक रचना – अनिल कुमार गुप्ता “अंजुम”

0 225

CLICK & SUPPORT

मातृभूमि को नमन- कविता – मौलिक रचना – अनिल कुमार गुप्ता “अंजुम”

इस मातृभूमि को नमन करते मेरे नयन
अविचल छाया करती है जिसका ह्रदय स्पंदन

वीरांगनाओं ने किया जिस भूमि पर सर्वस्व समर्पण
उन वीरों की पावन धरती को नमन करते मेरे नयन

देश प्रेम की ज्योति जलाई करके वीरों ने सर्वस्व समर्पण
उन वीरों की पावन भूमि को नमन करते मेरे नयन

कृष्ण की इस पावन भूमि से उपजा प्रेम बंधन
इस प्रेम बंधन को नमन करते मेरे नयन

CLICK & SUPPORT

ऋषियों मुनियों की इस भूमि ने दिया तपोधन
इस तपोभूमि को नमन करते मरे नयन

राम की इस धरती ने दिया आदर्श का धन
राम के आदर्श को नमन करते मेरे नयन

सूफी संतों की इस भूमि ने दिया मानवता का मन्त्र
सूफी संतों की इस पावन भूमि को नमन करते मेरे नयन

कल्पना और राकेश ने दिया आसमां को छूने का मंन्त्र
उन वैज्ञानिकों की इस पावन भूमि को नमन करते मेरे नयन

इस मातृभूमि को नमन करते मेरे नयन
अविचल छाया करती है जिसका ह्रदय स्पंदन

इस मातृभूमि को नमन करते मेरे नयन
इस मातृभूमि को नमन करते मेरे नयन

Leave A Reply

Your email address will not be published.