मीरा के पिरामिड
मीरा के पिरामिड

हे
वायु
तनय
हनुमान
दे वरदान
रहें खुस हाल
प्रभू हर हाल में ।
हे
दुखः
हर्ता हे
बजरंगी
राम दुलारे
भक्तन पुकारे
हे कष्ट विनाशक।
माँ
सीता
को प्यारे
ले-मुदृका
समुद्र लांधे
सिया सुधि लाये
भक्तन हितकारी ।
श्री
राम
छपते
लंका जला
दानव दल
संहार करके
बाग उजारे प्रभू।
ले
वैद
सुखेन
संजीवनी
लेकर आये
प्राण लक्ष्मण के
बचाये बजरंगी ।
हे
देव
मनाये
तुम्हें रक्षा
करो जगत
भव ताप हरो
हे नाथ महाबली ।
केवरा यदु “मीरा “