मेरा दीवानापन कह रहा है
मेरा दीवानापन कह रहा है
मेरा दीवानापन कह रहा है तुझे ।
ख्वाब सजा दे पलकों में मेरे ।
मेरी बस यही रजा कि तुझे हो रजा
मेरा बसर पर तेरा असर आ रहा है ।
तेरा इश्क है बाअसर मुझे भा रहा है ।
आने लगी मुझे फिर से जीने का मजा ।
मेरी बस मैं यही रजा कि तुझे हो रजा।
मनीभाई नवरत्न