मजबूरी पर कविता-मनोज बाथरे
मजबूरी पर कविता
इन्हें भी पढ़ें
CLICK & SUPPORT
मजबूरी इंसान को
क्या से क्या
बना देती है
कही ऊपर उठाती है
तो कही
झुका देती है
इन्ही के चलते
इंसान अपनी
मजबूरी के चलते
एकदम हताश हो
जाता है
पर इससे निकलने
के लिए
प्रयास बेहद जरूरी है
मनोज बाथरे चीचली