मुझसे नजरें ना मिला..
मुझसे नजरें ना मिला..
तूने मुझे दर्द दिया है।
हां बड़ा बेरहम पिया है।
चला आया , मुंह उठाके
तुमसे मुझे शिकवा गिला
मुझसे नजरें ना मिला…….)×4
देखें तेरे जैसे …आशिकों के रेले
प्यार के बहाने… दिल से जो खेले
हंसी तेरी फरेबी….नजरें भी शराबी
चैन मेरा ले ले…..देके सौ मुश्किलें
तुझे पता कैसे ना होगा,
जानूँ मैं सब लीला…
मुझसे नजरें ना मिला…….)×4
मनीभाई नवरत्न