Join Our Community

Send Your Poems

Whatsapp Business 9340373299

नाग पंचमी पर कविता – अमृता प्रीतम

0 196

नाग पंचमी पर कविता – अमृता प्रीतम

श्रावण कृष्ण पंचमी नागपंचमी Shravan Krishna Panchami Nagpanchami
श्रावण कृष्ण पंचमी नागपंचमी Shravan Krishna Panchami Nagpanchami

मेरा बदन एक पुराना पेड़ है…
और तेरा इश्क़ नागवंशी –
युगों से मेरे पेड़ की
एक खोह में रहता है।

नागों का बसेरा ही पेड़ों का सच है
नहीं तो ये टहनियाँ और बौर-पत्ते –
देह का बिखराव होता है…

इन्हें भी पढ़ें

CLICK & SUPPORT

यूँ तो बिखराव भी प्यारा
अगर पीले दिन झड़ते हैं
तो हरे दिन उगते हैं
और छाती का अँधेरा
जो बहुत गाढ़ा है
– वहाँ भी कई बार फूल जगते हैं।

और पेड़ की एक टहनी पर –
जो बच्चों ने पेंग डाली है
वह भी तो देह की रौनक़…

देख इस मिट्टी की बरकत –
मैं पेड़ की योनि में आगे से दूनी हूँ
पर देह के बिखराव में से
मैंने घड़ी भर वक़्त निकाला है

और दूध की कटोरी चुराकर
तुम्हारी देह पूजने आई हूँ…

यह तेरे और मेरे बदन का पुण्य है
और पेड़ों को नगी बिल की क़सम है
और – बरस बाद
मेरी ज़िन्दगी में आया –
यह नागपंचमी का दिन है…

Leave A Reply

Your email address will not be published.