निश्चल छंद [सम मात्रिक] कैसे लिखें
निश्चल छंद [सम मात्रिक] विधान – 23 मात्रा, 16,7 पर यति, चरणान्त में 21 या गाल l कुल चार चरण, क्रमागत दो-दो चरण तुकांत l
![निश्चल छंद [सम मात्रिक] कैसे लिखें निश्चल छंद विधान – 23 मात्रा, 16,7 पर यति, चरणान्त में 21 या गाल l कुल चार चरण, क्रमागत दो-दो चरण तुकांत l hindi sahityik class || हिंदी साहित्यिक कक्षा](https://kavitabahar.com/wp-content/uploads/2020/11/hindi-sahityik-class-594x600.jpg)
उदाहरण :
बीमारी में चाहे जितना, सह लो क्लेश,
पर रिश्ते-नाते में देना, मत सन्देश l
आकर बतियायें, इठलायें, निस्संकोच,
चैन लूट रोगी का, खायें, बोटी नोच l
– ओम नीरव