प्रेम ही जीवन है- पवन मिश्र
प्रेम ही जीवन है
हे प्रिय मैं तुमसे कुछ कहता हूँ
हाँ आज फिर कुछ लिखता हूँ
हाँ आज फिर कुछ लिखता हूँ।
एक तड़प रहती है मिलन की
तो एक तड़प रहती है जुदाई की
दोनों के बीच में मैं पिसता हूँ
हाँ आज फिर कुछ लिखता हूँ।
इन्हें भी पढ़ें
CLICK & SUPPORT
तुम हो तो जीवन है
तुम हो तो है रवानी
तुम हो तो प्यार है
तुम हो तो है जिंदगानी
तुमसे हर दिन हमारा वैलेनटाइन है
है हर साँस तुम्हारा हमारा
तुम हमारे दिल में हो
उम्मीद करू कि मैं भी तुम्हारे दिल में रहता हूं
हां आज फिर कुछ लिखता हूँ।
हर दिन अपना वसन्त हो
हर रात हो अपनी होली
हर नर नारी के दिल में एक ऐसी आग हो
जो वतन के लिए खेल दें खूनों की होली
हे प्रिय मैं हर देशवासी को ये संदेशा कहता हूँ
हाँ मैं आज फिर कुछ लिखता हूँ ।।
पवन मिश्र