रक्तदान महादान
रक्तदान महादान
(विश्व रक्तदाता दिवस)
रक्तदान है महादान
निष्प्राण को दे जीवनदान,
इससे होता जनकल्याण
मानव तू बना अपनी पहचान।
रक्तदान साबित होता,
निस्सहाय को वरदान,
रक्त की एक एक बूंद
टूटती सांसों को दे नव प्राण।
तोड़ो मिथक तोड़ो भरम,
रक्तदान की असली कीमत जान,
रक्त तंत्र यह शुद्ध करें,
सेहत को पहुंचाएं ना नुकसान।।
–✍️ अमिता गुप्ता
कानपुर,उत्तर प्रदेश
बहुत ही सुंदर रचना।💐💐
Very nice
Very nice
रक्त की एक बूंद
टूटती सांसों को दे नव प्राण ….. सुंदर रचना👍
बहुत सुंदर रचना प्रस्तुति