रुकना भी है चलना- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
रुकना भी है चलना
CLICK & SUPPORT
हमें तो बस यही सिखाया गया है चलते रहो चलते रहो
बस चलते ही रहो चलते ही रहने का नाम है जिंदगी
रुक जाने से जिन्दगी भी रुक जाएगी तुम्हारी
उनके लिए विरोधाभासों में जीना जैसे जिंदगी ही नहीं होती
मैं कहूँ रूकने से जिंदगी सँवर जाती है तो आप हँसेंगे
आपने कभी रुकना सीखा ही नहीं
आपने कभी समझा ही नहीं रुकने का दर्शन
आपकी नज़रों में नकारात्मक सोच की ऊपज है रुक जाना
रुकना उनके शान के ख़िलाफ़ है
आप रुकने के लिए उन्हें कहें और मज़ाल है कि वे रुकें
उनके ज्ञान, धर्म और शिक्षा के ख़िलाफ़ है आपका रुक जाना
रुकना बुद्धिमानी है अगर जिंदगी के मुहाने पर मौत खड़ी हो
चलना फिर तेज़ चलना फिर और तेज़ चलना फिर दौड़ने लगना जिंदगी नहीं होती
जिंदगी हमारी रफ़्तार में कतई नहीं होती
जैसे पूरा-पूरा जागने के लिए पूरी-पूरी गहरी नींद में सोना ज़रूरी होता है
वैसे ही चलायमान जिंदगी के लिए ज़रूरी होता है रुकना
बताओ आखिर सोए बिना कैसे जागोगे और कब तक जागोगे..?
सत्य कई बार खुली आँखों से दिखाई नहीं देता
साफ़-साफ़ दूर-दूर तक देखने के लिए
जरूरी होता है आँखों को बंद करके देखना
आँख बंद करके चलते रहने से अच्छा है रूक जाना
चलते रहने वालों के ख़िलाफ़ है ट्रैफ़िक की लाल बत्ती पर रूक जाना
रुकना समझदारी है रुकना ऊर्जा का केंद्र है रुकना बाहर और भीतर देखना है रुकना चलने की प्रेरणा है
आप मानो या ना मानो सहीं मायने में रुकना भी चलना है।
— नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
9755852479