शहीद पर कविता
CLICK & SUPPORT
ढह गई वह इमारत
जिसके लोकार्पण के
पत्थर की सीमेंट
नहीं सूखी अभी तलक
जिसके निर्माण की फाईल
अभी हुई थी पास
हाल ही में हुए थे
इंजीनीयर के हस्ताक्षर
फाईल पर
इमारत क्यूं न ढहे
इसने खड़ी कर दी
कितनी आलीशान इमारतें
ठेकेदार की कोठी
इंजीनीयर का बंगला
बड़े बाऊ का फलैट
इस इमारत को
मिलना ही चाहिए
शहीद का दर्जा
जो ठेकेदार, इंजीनीयर
व बड़े बाऊ के
भवन पर
हो गई कुर्बान
-विनोद सिल्ला
बहुत सुंदर रचना।
धन्यवाद रामपाल इंदौरा