शिक्षक जग विख्यात है करे राष्ट्र निर्माण

शिक्षक जग विख्यात है करे राष्ट्र निर्माण
शिक्षक सदगुण से भरे , रहें ज्ञान संपन्न ।
ऊँचे ही आदर्श हो , विद्या नहीं विपन्न ।।
विद्या नहीं विपन्न , तभी तो राष्ट्र जगेगा ।
देश प्रेम सद्भाव , शिष्य के मार्ग रचेगा ।।
कह ननकी कवि तुच्छ , बाल मन के ये वीक्षक ।
आदरेय सत्कार , नमन है सारे शिक्षक ।।
CLICK & SUPPORT
शिक्षक शिक्षा हीन जब , पढ़े लिखे क्या शिष्य ।
मात्र सतत् खिलवाड़ हो , डूबे गर्त भविष्य ।।
डूबे गर्त भविष्य , खोजने पर ही पाते ।
सरकारी स्कूल , बंद कर खोले जाते ।।
कह ननकी कवि तुच्छ , बने जब ये हैं ईक्षक ।
आयेगा कब ज्ञान , दिवस फिर आया शिक्षक ।।
शिक्षक जग विख्यात है , करे राष्ट्र निर्माण ।
दिशा दशा को मोड़ कर , किये विश्व कल्याण ।।
किये विश्व कल्याण , शास्त्र गाते हैं महिमा ।
घोर अंँधेरी रात , ज्ञान की रचते गरिमा ।।
कह ननकी कवि तुच्छ , बने मन के पर्वेक्षक ।
गढ़े सुगम सन्मार्ग , हुए सम्मानित शिक्षक ।।
—- रामनाथ साहू ” ननकी “
मुरलीडीह