शिक्षक का दर्द

शिक्षक दिवस

शिक्षक का दर्द

कहाँ गए वो दिन सुनहरे!
शाला में प्रवेश करते ही,
अभिवादन करते बच्चे प्यारे,
श्यामपट को रंगीन बनाते,
चाॅक से सनी उँगलियों को निहारते,
बच्चों की मस्ती देखते,
खुशी मनाते,खुशी बांटते,
बच्चों संग बच्चे बन जाते,
माँ बन बच्चों को सहलाते,
गुरू बन फिर डांट लगाते,
मित्र बन फिर गले लगाते,
ज्ञान बांटते,मुश्किल सुलझाते,
भविष्य के सपने दिखलाते,
उन्हें सच करने की राह बतलाते,
अनगिनत आशाएँ जगाते,
भाईचारे का सबक सिखलाते।
कहां गए वो दिन सुनहरे!
कब आयेंगे वो दिन उजियारे?
फिर आए वह दिन नया सुनहरा,
फिर से खुले हमारा विद्यालय प्यारा।
फिर से बजे शाला की घंटी प्यारी,
कानों में गूँजे बच्चों की किलकारी।

माला पहल’, मुंबई

Leave A Reply

Your email address will not be published.