Join Our Community

Send Your Poems

Whatsapp Business 9340373299

सपनों पर कविता ( रचना- मनीभाई नवरत्न )

0 124

सपनों पर कविता – सपनों का दाना ( रचना- मनीभाई नवरत्न )

जमीन में दफन होकर
पसीने से सिंचित
कड़ी देखभाल में
उगता है ,
सपनों का दाना बनके।


लाता है खुशियां;
जगाता है उम्मीद,
कर्ज चुकता करने की।
पर रह नहीं पाता
अपने जन्मदाता के घर।

CLICK & SUPPORT

खेत खलिहान से करता है
मंडे तक की सवारी।
और अपने ही भीड़ में
खो जाती है अनाथ होकर।


डरता है ,
बारदाने की घुटन से।
जाने कब मुक्ति मिलेगी?
किसी का पेट भरेगी
या पौधा बन विकास करेगी ?
या फिर और कुछ…….?

manibhainavratna
manibhai navratna

रचना :- मनीभाई “नवरत्न “

Leave A Reply

Your email address will not be published.