Send your poems to 9340373299

नया इतिहास बनाओ-अमन शर्मा

0 249

नया इतिहास बनाओ

एक सपना जो मैंने देखा था।

वो सपना जो हमने साथ देखा था

जब कुछ नहीं था इरादों के सिवा हमारे पास

उस वक़्त अपनों के साथ हमे जोड़ता है एक सपना।।


नहीं था सितारों से रिश्ता मगर उसका हौसला बुलंद था

बनाया एक यान बिना मदद कलाम ने और उसे अकेले उड़ाया था।
मर मिटने की जिस बच्चे ने क़सम खाई थी।

ख़ून से भरी थी सारी ज़मी पर उस सिपाही ने तिरंगे की लाज बचाई थी।।

CLICK & SUPPORT


सब खो चुका है न जाने किस दौड़ में

भूल कर भाग चुके है आज अपने ही अपनों को छोड़ के।।
जन्म है आज नया सबका फिर से चलो सब हाथ बढ़ाओ

उठो, जागों, और फिर से नया इतिहास बनाओ।।


मिलो गले तुम अपनो से न पूछो उससे उसकी ज़ात

कौन है हिंदू , को है मुस्लिम, 

सब मे है एक आज़ाद और कलाम।


अमन शर्मा,रायगढ़ (छ. ग.)

Leave A Reply

Your email address will not be published.