योग दिवस पर प्रियांशी मिश्रा की कविता
योग दिवस पर प्रियांशी मिश्रा की कविता
CLICK & SUPPORT
योग को अपनाना है।
रोगों को दूर भगाना है।
बाबाजी का ये कहना है।
व्यायाम रोज ही करना है।
योग,अध्यात्म है एक विज्ञान ।
हजारों बीमारी से करें रोकथाम ।
इनसे ही लोगों का कल्याण।
बिन योग जीवन है श्मसान ।
योग की विशेषता सबको बतानी है,
योग से नहीं होनी कोई परेशानी है।
योग से ही ना बीपी और ना शुगर ।
योग अपना लो करो ना अगर-मगर।
इक्कीस जून है, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ।
योग कर, रोग मानेगा हार होकर विवश।
✍️
प्रियांशी मिश्रा
Nice
Well done
Awesome lines
Good
Nice
Nice
Nice
Nice
Nice