जीवन बीमा निगम स्‍थापना दिवस कविता | LIC foundation day special poem

LIC foundation day special poem

आओ प्यारे साथ हमारे,
जनसेवा हित सांझ सकारेl

सम्यक संचय और निवेशन
जन जन का हित संवर्धन,
निगम नीति का उच्च लक्ष्य है,
व्यक्ति और परिवारोंत्थान ।

लोक हितैषी सेवा दीक्षा,
जन मन प्रेरित सतत सुरक्षा,
योगक्षेमं ही परम ध्येय है,
निगम हमारा प्रिय संस्थान।

उठो निगम के सच्चे सेवक,
अभिकर्ता जन और प्रबंधक,
बुला रहे हैं ,कार्य लोकहित ,
तुम पर निर्भर जनकल्याण।

आओ प्यारे साथ हमारे,
जनसेवा हित सांझ सकारे।।

संकलित

Leave a Comment