प्रदीप कुमार दाश “दीपक”
“हाइकु”
☆☆☆
{01}
ईश्वर खास
जर्रे – जर्रे में मिला
उसका वास ।
●●●
{02}
कर्म के पास
कागज न किताब
बस हिसाब ।
●●●
{03}
पिया की याद
बेरहम सावन
बरसी आग ।
●●●
{04}
उधड़ा तन
करता रहा रफ़ू
मन जतन ।
●●●
{05}
माटी को चीर
अंकुरित हो उठा
नन्हा सा बीज ।
●●●
{06}
विरही मेघ
कजराया सावन
बरस पड़ा ।
●●●
{07}
विरही मेघ
प्रेयषी आई याद
बिफर पड़ा ।
●●●
{08}
चलना नित
घड़ी की टिक टिक
देती है सीख ।
●●●
{09}
तरु की छाँह
पथिक को मिलता
शीतल ठाँव ।
●●●
{10}
रहा जुनून
प्रभु से मिल कर
मिला शुकून ।
●●●
{11}
चाँद चमका
रजनी का चेहरा
निखर उठा ।
●●●
{12}
कुसुम खिला
माटी और नभ का
प्रणय मिला ।
●●●
□ प्रदीप कुमार दाश “दीपक”
साहित्य प्रसार केन्द्र साँकरा
जिला – रायगढ़ (छत्तीसगढ़)
पिन – 496554